Forgot password?    Sign UP
NIRF Rankings 2023 : IIT मद्रास को मिला ओवरऑल रैंकिंग में पहला स्थान

NIRF Rankings 2023 : IIT मद्रास को मिला ओवरऑल रैंकिंग में पहला स्थान


Advertisement :

2023-06-06 : हाल ही में, जारी वर्ष 2023 की राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Rankings 2023) में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) को संस्थानों की ओवरऑल रैंकिंग में एक बार फिर से पहला स्थान मिला है। इसके बाद दूसरा स्थान आईआईएससी बेंगलुरु (IISc Bengaluru) को मिला है। इस बार ओवरऑल इंस्टीट्यूट्स की टॉप-10 लिस्ट में सात आईआईटी शामिल हैं। दो यूनिवर्सिटी आईआईएससी बेंगलुरू, जेएनयू दिल्ली और एक मेडिकल कॉलेज एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) ने अपनी जगह टॉप-10 में बनाई है।

About NIRF Ranking In Hindi :



◉ NIRF की शुरुआत सितंबर 2015 में की गई थी और इसके द्वारा पहली रैंकिंग 4 अप्रैल, 2016 को जारी की गई थी।

◉ शैक्षिक संस्थाओं की रैंकिंग के लिए अपनाई जाने वाली पद्धति संस्थाओं में अपनाए जाने वाले कई मानदण्डों पर आधारित है, जिसका निर्धारण मानव विकास संसाधन मंत्रालय द्वारा नियुक्त की गई समिति के द्वारा किया जाता है।

◉ NIRF में 5 बिन्दुओं शिक्षण-अधिगम संसाधन, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, पहुंच एवं समावेशिता, अवर स्नातक परिणाम एवं अवधारणा के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है।

NIRF Ranking 2023 Top Five Overall Institutes :



1. आईआईटी मद्रास

2. आईआईएससी बेंगलुरू

3. आईआईटी दिल्ली

4. आईआईटी बॉम्बे

5. आईआईटी कानपुर

NIRF Ranking 2023 Top Five Universities :



1. आईएससी, बेंगलुरु

2. जेएनयू, दिल्ली

3. जामिया मिलिया इस्लामिया

4. जादवपुर यूनिवर्सिटी

5. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी

NIRF Ranking 2023 Top Five Engineering Institutes :



1. आईआईटी मद्रास

2. आईआईटी दिल्ली

3. आईआईटी बॉम्बे

4. आईआईटी कानपुर

5. आईआईटी रुड़की

NIRF Ranking 2023 Top Five Management Institutes :



1. आईआईएम अहमदाबाद

2. आईआईएम बेंगलुरु

3. आईआईएम कोझिकोड़

4. आईआईएम कोलकाता

5. आईआईटी दिल्ली

NIRF Ranking 2023 Top Five Colleges :



1. मिरांडा हाउस, दिल्ली

2. हिंदू कॉलेज, दिल्ली

3. प्रेसिडेंसी कॉलेज, चेन्नई

4. पीएसजीआर कॉलेज फॉर विमेन, कोयंबटूर

5. सेंट जेवियर्स कॉलेज, कोलकाता

Provide Comments :


Advertisement :