Forgot password?    Sign UP
 आइडिया सेलुलर एवं विडियोकॉन के मध्य स्पेक्ट्रम समझौता |

आइडिया सेलुलर एवं विडियोकॉन के मध्य स्पेक्ट्रम समझौता |


Advertisement :

0000-00-00 : आइडिया सेलुलर ने विडियोकॉन टेली कम्युनिकेशन के साथ 24 नवम्बर 2015 को गुजरात एवं उत्तर प्रदेश (पश्चिम) में स्पेक्ट्रम खरीदने हेतु समझौता किया। हमारे पाठको को बता दे की यह समझौता 3,310 करोड़ रुपये में किया गया। आइडिया वर्ष 2016 से इन क्षेत्रों में 4जी सेवाएं आरंभ करेगा। इससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं गुजरात में 4 जी का नेटवर्क मजबूत किया जा सकेगा। इसके अंतर्गत 750 नगरों में 4 जी नेटवर्क आरंभ किया जायेगा। साथ ही यह भी बता दे की इससे पहले विडियोकॉन ने नवम्बर 2012 में इन दो सेवा क्षेत्रों में कुल 1,329 करोड़ रुपये में 1800 मेगाहर्ट्ज़ में बैंड हासिल किया था एवं सरकार को 438।57 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान किया था।

Provide Comments :


Advertisement :