
केंद्र सरकार ने तमिलनाडु राज्य के लिए बाढ़ राहत सहायता के रूप में 939 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की |
0000-00-00 : केंद्र सरकार ने बाढ़ से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए तमिलनाडु को 939।63 करोड़ रूपये की वित्तीय सहायता जारी करने का निर्देश दिया। यह सहायता राशि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सहायता कोष से दी जाएगी। इसके साथ ही नुकसान का आकलन करने के तुरंत ही एक केंद्रीय टीम को तमिलनाडु भेजने का आदेश जारी कर दिए गए। तमिलनाडु के अनुरोध पर यह कोष अनुमोदित किया गया। इसके साथ ही, नुकसान का आकलन करने के लिए एक केंद्रीय दल को तमिलनाडु में तैनात किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए।