
‘जस्टिस बीआर गवई’ बने सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति के नए अध्यक्ष
2024-01-05 : हाल ही में, राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण ((NALSA) द्वारा ‘जस्टिस बीआर गवई (Bhushan Ramkrishna Gavai)’ को सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति के चेयरमैन के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की जस्टिस गवई ने यहाँ इस पद पर "जस्टिस संजीव खन्ना" का स्थान लिया है। और अब जस्टिस खन्ना को राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
About Justice Bhushan Ramkrishna Gavai -
◉ 24 नवंबर 1960 को जन्मे जस्टिस गवई का पूरा नाम भूषण रामकृष्ण गवई है।
◉ जस्टिस गवई ने कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद महज 25 साल की उम्र में वकालत की शुरुआत की थी।
◉ जस्टिस गवई 14 नवंबर 2013 को बॉम्बे हाई कोर्ट के जज बने, जहां 16 साल तक सेवा दी।
◉ इसके बाद 24 मई 2019 को उनका सुप्रीम कोर्ट में तबादला हुआ था।
◉ ध्यान रहे की वह साल 2010 में जस्टिस केजी बालाकृष्णन के सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होने के बाद 9 वर्षों के दौरान उच्चतम न्यायालय में नियुक्त होने वाले पहले दलित जज हैं।