
‘रणधीर जायसवाल’ बने विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता
2024-01-05 : हाल ही में, 1998 बैच के IFS अधिकारी ‘रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal)’ को विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया है। पाठकों को बता दे की जायसवाल यहाँ इस पद पर "अरिंदम बागची" का स्थान लेंगे। आपको बता दे की जायसवाल पिछले कार्यकाल में न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यरत थे। इसके अलावा 20 से अधिक वर्षों की सेवा में वह क्यूबा, दक्षिण अफ्रीका, पुर्तगाल और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के लिए भारत के स्थायी मिशन में भी रहे हैं।
जायसवाल बिहार के रहने वाले हैं और जुलाई 2020 से न्यूयॉर्क में भारत के मिशन में महावाणिज्य दूत के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले वर्ष 1995-बैच के आईएफएस अधिकारी बागची ने मार्च 2020 में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में पदभार संभाला था।