Forgot password?    Sign UP
India’s First National Dolphin Research Centre : Patna

India’s First National Dolphin Research Centre : Patna


Advertisement :

2024-03-06 : हाल ही में, बिहार के पटना शहर में भारत का पहला डॉल्फिन रिसर्च सेंटर (India’s First National Dolphin Research Centre) खुला है। उम्मीद है की अब यह अनुसंधान केंद्र, शोधकर्ताओं और छात्रों को ‘नदी के पारिस्थितिकी तंत्र’ को समझने में भी मदद करेगा। इसके अलावा इस संस्थान से नदी के पारिस्थितिकी तंत्र को भी समझने में भी मदद मिलेगी। इसे गंगा नदी के तट पर स्थापित किया गया है।

क्योंकि विशेषज्ञों की टीमों द्वारा गंगा नदी में वर्ष, 2018-19 में किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, इस नदी में लगभग 1,455 डॉल्फ़िन देखी गईं है। गंगा की डॉल्फिन भारत का राष्ट्रीय जलीय जंतु है। यह दुनिया की चार मीठे पानी की डॉल्फ़िन प्रजातियों में से एक है।

इसके अलावा बात करें अन्य 3 मीठे पानी की डॉल्फ़िन प्रजातियों की तो चीन की यांग्त्ज़ी नदी (अब विलुप्त), पाकिस्तान की सिंधु नदी और दक्षिण अमेरिका की अमेज़ॅन नदी में पाई जाती हैं। डॉल्फ़िन्स कम से कम 05 फीट से 08 फीट गहरा पानी पसंद करती हैं। ये आमतौर पर अशांत पानी में पाई जाती हैं, जहां इनके पास खाने के लिए पर्याप्त मछलियां होती हैं।

Provide Comments :


Advertisement :