
‘नरसिंह यादव’ बने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के एथलीट आयोग के नए अध्यक्ष
2024-04-30 : हाल ही में, राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता नरसिंह पंचम यादव (Narsingh Pancham Yadav) भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के एथलीट आयोग के नये अध्यक्ष बने है। यहाँ उनके चुनाव ने यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा अनिवार्य प्रक्रिया पूरी की है। आपको बता दे की इस बार आयोग के पांच पदों के लिए हुए चुनाव में 25 राज्यों के 50 कुश्ती खिलाड़ियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया था।
नरसिंह के अलावा निक्की कन्वेनर भी चुनी गईं हैं। इसके साथ ही स्मिता एएस, शशि, भारती बघेल, खुशबू एस. पवार, श्वेता दूबे को सदस्य मनोनीत किया गया है।