
World Veterinary Day - Last Saturday Of April Month
2024-04-30 : हाल ही में, 27 अप्रैल 2024 को दुनियाभर में विश्व पशु चिकित्सा दिवस (World Veterinary Day - Last Saturday Of April Month) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष अप्रैल महीने के आखिरी शनिवार को मनाया जाता है। इसलिए इस वर्ष इस दिवस को 27 अप्रैल को पशु स्वास्थ्य देखभाल और पशु क्रूरता को रोकने के लिए कदम उठाने के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया गया है।
इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Veterinarians are essential health workers" रखी गयी है। वर्तमान समय में विश्व पशु चिकित्सा संघ में 70 से अधिक देशों के सदस्य शामिल हैं। और इस एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य को एक निश्चित सदस्यता शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है। ध्यान रहे की इससे पहले वर्ष 2001 में, विश्व पशु चिकित्सा संघ ने अप्रैल के अंतिम शनिवार को विश्व पशु चिकित्सा दिवस मनाने का निर्णय लिया था।