Forgot password?    Sign UP
‘मोहम्मद मुस्तफा’ बने फिलीस्तीन के नए प्रधानमंत्री

‘मोहम्मद मुस्तफा’ बने फिलीस्तीन के नए प्रधानमंत्री


Advertisement :

2024-03-16 : हाल ही में, मोहम्मद सातायेह के इस्तीफे के बाद ‘मोहम्मद मुस्तफा (Mohammad Mustafa)’ को फिलीस्तीन के नए प्रधानमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से पहले मुस्तफा फिलिस्तीनी अथॉरिटी के आर्थिक मामलों के सलाहकार और फिलिस्तीन इनवेस्टमेंट फंड के बोर्ड मेंबर थे। इसके अलावा वो वर्ल्ड बैंक में सिनियर पोजिशन पर भी काम कर चुके हैं। फ़िलहाल इस देश का हाल दिन ब दिन खराब होता जा रहा है, क्योंकी गाजा में इजरायल और हमास के बीच चल रही भीषण जंग जारी है।

About Mohammad Mustafa -



◉ इनका जन्म वेस्ट बैंक शहर तुलकेरेम में सन 1954 में हुआ था।

◉ इन्होने अमेरिका की जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से व्यवसाय प्रशासन और अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की है।

◉ वह फिलिस्तीन में डिप्टी पीएम, अर्थव्यवस्था मंत्री और फिलिस्तीन निवेश कोष के अध्यक्ष के रूप में भी काम कर चुके हैं।

Provide Comments :


Advertisement :