
National Vaccination Day - 16th March
2024-03-17 : हाल ही में, 16 मार्च 2024 को पुरे भारत में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (National Vaccination Day - 16th March) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 16 मार्च को इसलिए मनाया जाता है क्योंकि - इसी दिन वर्ष 1995 में मुंह के माध्यम से पोलियो वैक्सीन की पहली खुराक दी गई थी। इस वर्ष इस दिवस की थीम - Vaccines Work For All यानी "टीके सभी के लिए काम करते हैं" और दुनिया भर में लोगों की जान बचाते हैं।
What is Vaccination ?
टीकाकरण (Vaccination) एक ऐसी प्रक्रिया है जिसके माध्यम से किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली शरीर और स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाने वाले विकार या वायरस के खिलाफ मजबूत हो जाती है। टीका शरीर में मौजूद रक्त में घुलने के बाद स्वास्थ्य प्रतिरक्षा प्रणाली को एंटीबॉडी बनाते हुए बाहरी आक्रमण यानी वायरस के हमलों से सुरक्षित बनाने में मदद करता है।