Forgot password?    Sign UP
भारतीय रेलवे ने रूपे प्रीपेड कार्ड लॉन्च किया |

भारतीय रेलवे ने रूपे प्रीपेड कार्ड लॉन्च किया |


Advertisement :

0000-00-00 : भारतीय रेलवे ने 24 मार्च 2015 को रुपे प्रीपेड कार्ड का शुभारंभ किया | इस कार्ड का उपयोग रेल यात्रियों द्वारा टिकट को बुक करने और खरीदारी करने में किया जा सकेगा | यह कार्ड यूनियन बैंक या आईआरसीटीसी से प्राप्त किया जा सकता है | यह रुपे प्रीपेड कार्ड भारतीय रेलवे की पर्यटन और भुगतान शाखा आईआरसीटीसी और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के सहयोग से शुरू किया गया है | रुपे भारत का अपना भुगतान गेटवे नेटवर्क है जो बैंकों के डेबिट कार्ड को सेवा प्रदान करने का एक विकल्प प्रदान करता है | प्रत्येक टिकट की बुकिंग पर 10 रुपये अतिरिक्त शुल्क लगेगा | हलांकि यह अतिरिक्त शुल्क कटौती का प्रावधान 6 महीनो तक नहीं लागू होगा | कार्ड का प्रारंभिक मूल्य 10,000 निर्धारित किया गया है |

Provide Comments :


Advertisement :