Forgot password?    Sign UP
‘श्रीनिवास पल्लिया’ बने WIPRO के नए MD & CEO

‘श्रीनिवास पल्लिया’ बने WIPRO के नए MD & CEO


Advertisement :

2024-04-10 : हाल ही में, दिग्गज प्रोद्योगिकी कम्पनी विप्रो ने ‘श्रीनिवास पल्लिया’ को कम्पनी का नया प्रबंध निदेशक (MD) & मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है। आपको बता दे की श्रीनिवास इस नियुक्ति से पहले Thierry Delaporte में CEO के पद पर कार्यरत थे जहाँ से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। पल्लिया वर्ष 1992 में विप्रो में शामिल हुए थे, इन्होंने कंपनी में कई जरूरी पदों पर काम किया है। इसके अलवा वह कंज्यूमर बिजनेस यूनिट और बिजनेस एप्लिकेशन सर्विस के ग्लोबल हेड का पद भी संभाल चुके हैं।

About Wipro In Hindi -



⦿ विप्रो एक भारतीय कंपनी हैं जिसकी शुरूवात 29 दिसंबर सन 1945 में की गई थी।

⦿ विप्रो का मुख्यालय भारत के बैंगलोर, कर्नाटक राज्य में हैं।

⦿ इस समय यह देश की सबसे बड़ी मल्टीनेशनल आईटी कंपनी हैं जिसका व्यापार दुनियाभर के कई देशों में फैला हुआ हैं।

⦿ विप्रो के संस्थापक का नाम "मोहम्मद प्रेमजी" हैं।

⦿ WIPRO Full Form - Western India Palm Refined Oils Limited

Provide Comments :


Advertisement :