 
								World Health Day - 07th April
                                    2024-04-10 : हाल ही में, 07 अप्रैल 2024 को दुनियाभर में विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day - 07th April) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 07 अप्रैल को दुनियाभर के लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - My Health, My Right यानी "मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार" रखी गयी है।
इससे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने वर्ष 1948 में पहली विश्व स्वास्थ्य सभा बुलाई, जिसमें "विश्व स्वास्थ्य दिवस" की स्थापना का आह्वान किया गया। पहला वर्ल्ड हेल्थ डे 07 अप्रैल 1950 को आयोजित किया गया था, और उसके बाद से प्रतिवर्ष इस तारीख को यह खास दिन मनाया जाता है।
 
							 
												