
World Nature Conservation Day - 28th July
2024-08-01 : हाल ही में, 28 जुलाई 2024 को दुनियाभर में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस (World Nature Conservation Day - 28th July) मनाया गया है। इस दिवस को प्रतिवर्ष 28 जुलाई को मनाने का मुख्य उद्देश्य उन जानवरों और पेड़ों का संरक्षण करना है जो पृथ्वी के प्राकृतिक पर्यावरण से विलुप्त होने के कगार पर हैं। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Connecting People and Plants, Exploring Digital Innovation in Wildlife Conservation" रखी गयी है।
इस दिवस के माध्यम से प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा को लेकर दुनियाभर के लोगों के बीच जागरूकता पैदा की जाती है। एक स्वस्थ माहौल ही स्थिर और उत्पादक समाज की बुनियाद होता है और विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस भी ऐसे ही विचारों पर आधारित है। इसके अलावा इस दिवस की महत्ता इसलिए भी है कि प्रकृति संरक्षण के जरिए ही मौजूदा और आनेवाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित और कल्याण सुनिश्चित किया जा सकता है।