Forgot password?    Sign UP
‘ले. ज. विकास लखेड़ा’ बने असम राइफल्स के नए महानिदेशक

‘ले. ज. विकास लखेड़ा’ बने असम राइफल्स के नए महानिदेशक


Advertisement :

2024-08-03 : हाल ही में, 55 वर्षीय भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा (Lieutenant General Vikas Lakheda) को असम राइफल्स के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। इससे पहले इन्होने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला में डिविजनल आफिसर और सामरिक प्रशिक्षण अधिकारी, जीओसी-इन-सी के सैन्य सलाहकार, मुख्यालय पूर्वी कमांड, स्टाफ आफिसर और सेना प्रमुख के उप सैन्य सलाहकार के रूप में भी कार्य किया है।

विकास लखेड़ा को विशिष्ट सैन्य सेवा के लिए उन्हें अति विशिष्ट सेवा मेडल, सेना मेडल, चीफ आफ आर्मी स्टाफ कमोडेशन कार्ड व जीओसी इन सी कमोडेशन कार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

About Assam Rifles In Hindi -



◉ असम राइफल्स का गठन 1835 में कछार लेवी के नाम से किया गया उस समय उसका कार्य जनजातीय लोगों से ब्रिटिश बस्तियों और चाय बागानों की सुरक्षा करना था।

◉ यह देश का सबसे पुराना पुलिस बल है।

◉ साल 1971 में इसका नाम बदलकर असम राइफल्स कर दिया गया।

◉ इसका मुख्यालय शिलांग में है इस बल के कंधों पर पूर्वोत्तर भारत की आंतरिक सुरक्षा और भारत-म्यांमार सीमा की सुरक्षा का दोहरा उत्तरदायित्व है।

Provide Comments :


Advertisement :