ICC Player of The Month July 2024 : ‘गस एटकिंसन’ को मिला सम्मान
2024-08-14 : हाल ही में, इंग्लैंड के तेज तर्रार गेंदबाज गस एटकिंसन (Gus Atkinson) को जुलाई - 2024 के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला है। आपको बता दे की बुमराह को यह सम्मान इसलिए मिला है क्योंकि इन्होने पिछले दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरिज में डेब्यू कर 16.2 की एवरेज से गेंदबाजी करते हुए 22 विकेट झटके थे। इस सीरिज में एटकिंसन इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट डेब्यू करते हुए 10 विकेट हॉल लेने वाले 8वें गेंदबाज बने थे।
वहीं महिला वर्ग में यह सम्मान श्रीलंका की "चमारी अट्टापट्टू (Chamari Athapaththu)" को मिला है। चमारी को यह सम्मान इसलिए मिला है क्योंकि इनकी कप्तानी में पिछले दिनों श्रीलंका ने महिला एशिया कप का खिताब जीता था। इस टूर्नामेंट में चमारी का बल्ला जमकर बोला था। उन्होंने 146.85 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए थे। मलेशिया के खिलाफ अट्टापट्टू ने नाबाद 119 रन की पारी भी खेली थी।
गोरतलब हो की इससे पहले वेस्टइंडीज के क्रिकेटर "जसप्रीत बुमराह" को जुलाई-2024 महीने के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला था। और इसके अलावा महिला वर्ग में यह अवार्ड श्रीलंका की "स्मृति मंधाना" को मिला था।