‘टीवी सोमनाथन’ बने भारत के अगले कैबिनेट सचिव
2024-08-14 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के IAS अधिकारी टीवी सोमनाथन (TV Somanathan) को नया कैबिनेट सचिव नियुक्त किया है। आपको बता दे की इस पद पर सोमनाथन "राजीव गौबा" का स्थान लेंगे। इस नियुक्ति से पहले सोमनाथन केंद्रीय वित्त सचिव के रूप में कार्यरत थे। सोमनाथन ने वर्ष 2015 से 2017 के बीच दो साल से अधिक समय तक प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव और अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्य किया थे।
फिर उन्होंने दिसंबर 2019 में व्यय सचिव के रूप में नियुक्त होने से पहले तक अपने कैडर राज्य में कार्य किया है। उन्होंने अपने कैडर राज्य, केंद्र और विदेश में विभिन्न पदों पर काम किया है। तमिलनाडु में उनकी भूमिकाओं में बजट उप सचिव, जॉइंट विजिलेंस कमिश्नर, मेट्रोवाटर के कार्यकारी निदेशक, मुख्यमंत्री के सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव और कमिश्नर ऑफ कमर्शियल टैक्स शामिल थे।