
‘एस कृष्णन’ बने J&K बैंक के नए अध्यक्ष
2025-08-31 : हाल ही में, जम्मू और कश्मीर (J&K) बैंक ने एस. कृष्णन (S Krishnan) को अपना नया नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त करने की घोषणा की है। आपको बता दे की कृष्णन के पास 40 से अधिक वर्षों का बैंकिंग अनुभव है। इस नियुक्ति से पहले वह पंजाब एंड सिंध बैंक में प्रबंध निदेशक एवं सीईओ के रूप में कार्य कर चुके है। इसके अलावा वर्तमान समय में वह जम्मू-कश्मीर बैंक के स्वतंत्र निदेशक के रूप में कार्यरत थे।
About J&K Bank In Hindi -
• J&K बैंक की स्थापना 1 अक्टूबर 1938 को जम्मू-कश्मीर रियासत के तत्कालीन शासक महाराजा हरि सिंह द्वारा हुई थी।
• इस बैंक का मुख्यालय श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में स्थित है।
• यह भारत का प्रथम राज्य-स्वामित्व वाला और अर्ध-सरकारी बैंक था।
• वर्तमान समय में बैंक के पास कुल 2500 से अधिक टचपॉइंट हैं जिनमें 1014 शाखाएं, 1424 एटीएम, और 98 ईज़ी बैंकिंग यूनिट्स शामिल हैं।