
‘इंगा रुगिनिएने’ बनी लिथुआनिया की नई प्रधानमंत्री
2025-08-31 : हाल ही में, सोशल डेमोक्रेट और पूर्व मज़दूर नेता ‘इंगा रुगिनिएने’ को यूरोपीय देश लिथुआनिया की नई प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। इससे पहले नव निर्वाचित प्रधानमंत्री ट्रेड यूनियन महासंघ की अध्यक्ष थीं, जहाँ उन्होंने मज़दूरों के अधिकारों और सामाजिक न्याय के लिए आवाज़ उठाई थी। फ़िलहाल संसद, या सेइमास में उनके पास 141 सीटों में से 82 सीटों के साथ एक ठोस बहुमत है। और राष्ट्रपति द्वारा औपचारिक रूप से प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्त किया जाना बाकि है।
आपको बता दे की लिथुआनिया में प्रधानमंत्री का चयन संसदीय लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत होता है, जिसमें देश की संसद (सीमास/Seimas) प्रमुख भूमिका निभाती है। यहाँ संसद से अनुमोदन मिलने के बाद, राष्ट्रपति औपचारिक रूप से नियुक्ति का आदेश जारी करते हैं। प्रधानमंत्री फिर अपने मंत्रिमंडल की सूची बनाकर राष्ट्रपति को प्रस्तुत करते हैं, जिसे राष्ट्रपति स्वीकृति देते हैं।
लिथुआनिया देश के बारें में -
• यह एक यूरोपीय देश है जो बाल्टिक सागर के समीप स्थित है और तीन बाल्टिक देशों (लिथुआनिया, लातविया, एस्तोनिया) में सबसे बड़ा है।
• इस देश का कुल क्षेत्रफल लगभग 65,300 वर्ग किमी है।
• इस देश की सीमाएं - उत्तर में लातविया, पूर्व और दक्षिण में बेलारूस, दक्षिण में पोलैंड, दक्षिण-पश्चिम में रूस के साथ लगती है।
• लिथुआनिया यूरोपीय संघ, NATO, OECD, शेंगेन, यूरोज़ोन समेत कई संगठनों का सदस्य है।
• 16 फरवरी 1918 को आधुनिक लिथुआनिया गणराज्य की स्थापना हुई थी।