
एयर मार्शल ‘संजीव घुरटिया’ बने वायु सेना मुख्यालय में एयर ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटेनेंस
2025-09-04 : हाल ही में, एयर मार्शल संजीव घुरटिया (Sanjiv Ghuratia) को भारतीय वायुसेना के ऑफिसर-इन-चार्ज मेंटेनेंस के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की वे एवीएसएम और वीएसएम से सम्मानित हैं और उनकी सेवा का कार्यकाल 37 वर्षों से अधिक है। श्री घुरटिया ने सितंबर 1988 में वायुसेना की एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग शाखा में कमीशन प्राप्त किया था।
और वह रॉयल एयरोनॉटिकल सोसायटी (लंदन), एयरोनॉटिकल सोसायटी ऑफ इंडिया और इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के फेलो हैं।
वर्ष 2016 में इन्हें विशिष्ट सेवा पदक (VSM), वर्ष 2025 में अति विशिष्ट सेवा पदक (AVSM) राष्ट्रपति द्वारा सम्मान के रूप में मिला था। अब तक के करियर के दौरान एयर मार्शल संजीव घुरटिया ने वायुसेना में कई तकनीकी और कमान के पद निभाए हैं। वे अपने करियर में उच्चतम स्तर के तकनीकी ज्ञान और नेतृत्व कौशल के लिए सम्मानित रह चुके हैं।