Forgot password?    Sign UP
‘रजित पुन्हानी’ बने FSSAI के नए CEO

‘रजित पुन्हानी’ बने FSSAI के नए CEO


Advertisement :

2025-09-04 : हाल ही में, बिहार कैडर के 1991 बैच के IAS अधिकारी श्री रजित पुन्हानी को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दें की इस नियुक्ति से पहले वह केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिवालय में उप सचिव और निदेशक के पदों पर भी कार्यरत रहे हैं, जहां उन्होंने नीति निर्माण और मंत्रालयों के बीच समन्वय में योगदान दिया है।

इनकी शिक्षा की बात करें तो इनके पास दिल्ली विश्वविद्यालय से इकोनॉमिक्स में प्रथम श्रेणी की बैचलर डिग्री है तथा प्रतिष्ठित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बैंगलोर से एमबीए की डिग्री भी प्राप्त है।

About FSSAI In Hindi -



• यह देश में खाद्य सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण नियामक एवं कार्यान्वयन निकाय है।

• इसकी स्थापना खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के तहत की गई है।

• FSSAI का मुख्यालय दिल्ली में है और इसके चार क्षेत्रीय कार्यालय हैं: गाजियाबाद (उत्तर), कोलकाता (पूर्व), मुंबई (पश्चिम), और चेन्नई (दक्षिण)।

• FSSAI खाद्य व्यवसायों को लाइसेंस प्रदान करता है, निरीक्षण करता है, और खाद्य सुरक्षा के नियमों का पालन सुनिश्चित करता है।

• यह खाद्य सुरक्षा के लिए जागरूकता बढ़ाने, खतरे की पहचान, और सूचना नेटवर्क तैयार करने का कार्य करता है।

FSSAI Full Form - Food Safety and Standards Authority of India

Provide Comments :


Advertisement :