Forgot password?    Sign UP
National Teacher’s Day : 05th September

National Teacher’s Day : 05th September


Advertisement :

2025-09-11 : हाल ही में, 05 सितम्बर 2025 को पुरे भारत में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के मौके पर शिक्षक दिवस (National Teacher’s Day : 05th September) मनाया गया है। आपको बता दे की सर्वपल्ली राधाकृष्णन विद्यार्थियों के प्रिय शिक्षक थे। एकबार इनके शिष्यों ने इनका जन्मदिन मनाने के लिए इनसे अनुमति मांगी। तब इन्होंने कहा कि अगर मेरे जन्म दिन को ऐसे न मनाकर शिक्षकों के योगदान और सम्मान दिवस (Essay On Teachers Day) के रुप में मनाया जाए तो मुझे ज्यादा अच्छा लगेगा।

इसलिए इनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस (Teachers Day Speech) के रुप में मनाया जाता है। हर वर्ष इस दिवस को एक थीम के साथ मनाया जाता है इसी प्रकार इस वर्ष इस दिवस के लिए थीम - Inspiring the Next Generation of Learners रखी गयी है।

About Sarvepalli Radhakrishnan In Hindi -



◉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म तमिलनाडु के तिरूतनी ग्राम में हुआ था।

◉ इनका जन्म 5 सितंबर 1888 में हुआ था इन्हीं के जन्म दिवस के रुप में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

◉ ये एक ब्राह्मण परिवार जन्मे थे।

◉ इनके पिता का नाम सर्वपल्ली वीरासमियाह था।

◉ राधाकृष्णन पांच भाई और एक बहन थी।

◉ अपने भाई बहन में दूसरे ये नंबर पर थे।

◉ इनके पिता राजस्व विभाग में थे, लेकिन बड़े परिवार की जिम्मेदारी होने के कारण पूरे परिवार का भरण-पोषण बहुत मुश्किल से होता था।

Provide Comments :


Advertisement :