
मशहूर तबला वादक “जाकिर हुसैन” का निधन
2024-12-17 : हाल ही में, प्रसिद्द तबला वादक “जाकिर हुसैन (Zakir Hussain)” का 73 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है। आपको बता दे की महज तीन साल की उम्र में तबला बजाना सीखने वाले हुसैन को भारत सरकार की तरफ से वर्ष 1988 में पद्म श्री, 2002 में पद्म भूषण और 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा उन्हें पांच ग्रैमी अवार्ड मिले हैं, जिनमें इस साल की शुरुआत में 66वें ग्रैमी अवार्ड्स में मिले तीन अवार्ड शामिल हैं।
इन्होने तबले के अलावा अभिनय की दुनिया में भी अपना लौहां मनवाया था। हुसैन ने शशि कपूर की फिल्म हीट एंड डस्ट से एक्टिंग की शुरुआत की थी। ये फिल्म साल 1983 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इन्होने फिल्म "साज" में काम किया था। इस प्रकार इन्होने मंटो, मिस बिटीज चिल्ड्रेन सहित 12 फिल्में की थीं।