Forgot password?    Sign UP
International Migrants Day - 18th December

International Migrants Day - 18th December


Advertisement :

2024-12-19 : हाल ही में, 18 दिसम्बर 2024 को दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय प्रवासी दिवस (International Migrants Day - 18th December) मनाया गया है। इस वर्ष इस दिवस की थीम ‘Honouring the Contributions of Migrants and Respecting Their Rights’ रखी गयी है। ध्यान रहे की संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 04 दिसम्बर 2000 को पूरी दुनिया में बढ़ते प्रवासियों की संख्या को देखते हुए 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

Meaning Of Migrants In Hindi -



◉ प्रवासी वो लोग होते है जो - किसी भी देश का नागरिक जब काम की तलाश में अपने देश को छोड़कर दूसरे देश में जाकर बस जाता है, तो उसे प्रवासी कहा जाता है।

◉ इसे ऐसे समझे की - यदि कोई भारतीय नागरिक अमेरिका, सऊदी या किसी और देश में जाकर वहां बस जाता है तो प्रवासी भारतीय कहा जाता है।

◉ एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका, चीन, रूस, जापान समेत कुछ ऐसे देश हैं, जहां बड़ी संख्या में दुनिया भर से आए प्रवासी बसते हैं।

◉ संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार 15.6 मिलियन से अधिक भारतीय विदेश में रहते हैं।

Provide Comments :


Advertisement :