
भारतीय आलराउंडर खिलाड़ी “रविचंद्रन अश्विन” ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया सन्यास
2024-12-19 : हाल ही में, भारतीय क्रिकेट टीम के मैच विनर 38 वर्षीय आलराउंडर खिलाड़ी “रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)” ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दे की अश्विन के नाम 106 टेस्ट में 537 विकेट हैं। इसके अलावा वह 116 वनडे और 65 टी20 में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे है। जिनमे उन्होंने वनडे में 156 विकेट और टी20 में 72 विकेट लिए है। ध्यान रहे की अश्विन द्वारा टेस्ट करियर में 11 बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीतना एक रिकॉर्ड है, जो मुथैया मुरलीधरन के बराबर है।
R Ashwin Batting Records -
इनकी बल्लेबाजी की बात करें तो उनके नाम टेस्ट में 3503 रन हैं। उन्होंने टेस्ट में छह शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं। इसके अलावा वनडे में उन्होंने 16.44 की औसत से 707 रन और टी20 में 114.99 के स्ट्राइक रेट से 184 रन बनाए हैं।
R Ashwin International Debut -
इनके इंटरनेशनल क्रिकेट में दाखिले पर नजर डाले तो अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू पांच जून 2010 को हरारे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में किया था। वहीं, टी20 डेब्यू उन्होंने 12 जून 2010 को ही हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था। इसके अलावा इनका टेस्ट डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में हुआ था।