
Minority Rights Day - 18th December
2024-12-19 : हाल ही में, 18 दिसम्बर 2024 को पुरे भारत में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (Minority Rights Day - 18th December) मनाया जाता है। आपको बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 18 दिसंबर को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा और प्रचार करने के लिए मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Promoting Diversity and Protecting Rights" रखी गयी है।
हमारे देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों और प्रगति को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समुदायों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवायी जाती है। उन्हें यह सुविधाएं शिक्षा, ऋण, व्यवसाय, रोजगार जैसे क्षेत्रों में उपलब्ध करवायी जाती है ताकि समाज में उनकी भी बराबर की भागेदारी बनी रहे और उनके साथ किसी प्रकार का भेदभाव ना हो सके।
अल्पसंख्यक कौन है?
अल्पसंख्यक शब्द "अल्प और संख्यक" जैसे दो शब्दों से मिलकर बना है, जिसका अर्थ है दूसरों के अपेक्षा संख्या में कम होना। अल्पसंख्यक होने के कई पहलू हो सकते परन्तु मुख्यत इसमें धार्मिक, भाषायी, जातीय पहलुओं को प्रमुखता से देखा जाता है।