
‘अजय सेठ’ बने भारत के नए राजस्व सचिव
2025-03-26 : हाल ही में, कर्नाटक कैडर के 1987 बैच के IAS अजय सेठ वित्त (IAS Ajay Seth) मंत्रालय के नए फाइनेंस सेक्रेटरी बन गए हैं। आपको बता दे की सेठ ने यहाँ इस पद पर "तुहिन कांता पांडे" का स्थान लिया है। इस नियुक्ति से पहले सेठ वर्तमान समय में राजस्व विभाग में सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं। और इससे पहले वे डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स में सचिव के पद पर भी रह चुके हैं। कुल मिलाकर सेठ ने पब्लिक फाइनेंस, टैक्सेशन, सोशल सेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन जैसे सेक्टर में लगभग 30 सालों तक काम किया है।
पाठक ध्यान रखे की वित्त मंत्रालय के तहत 5 अलग-अलग विभाग होते हैं। इनमें आर्थिक मामले विभाग (DEA), व्यय विभाग (DoE), राजस्व विभाग (DoR), निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) और वित्तीय सेवा विभाग (DFS) शामिल हैं। इनमें से किसी एक विभाग के सचिव को वरिष्ठता के आधार पर फाइनेंस सेक्रेटरी का पद सौंपा जाता है।