 
								भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी “बी सुमित रेड्डी” ने खेल से लिया सन्यास
                                    2025-03-27 : हाल ही में, भारत के युगल विशेषज्ञ और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित रजत पदक विजेता टीम के सदस्य बी सुमित रेड्डी (B Sumeeth Reddy) ने बैडमिंटन से संन्यास लेने की घोषणा की है। आपको बता दे की इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने पुरुष युगल में मनु अत्री के साथ जोड़ी बनाई और अपनी पत्नी एन सिक्की रेड्डी सहित कई खिलाड़ियों के साथ मिश्रित युगल भी खेला था। सुमित ने वर्ष 2014 और 2018 एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और 2015 मैक्सिको सिटी ग्रां प्री और 2016 कनाडा ओपन जीता था। 
ध्यान रहे की बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल में सर्वश्रेष्ठ रैंक 17 थी, जो उन्होंने 2015 में मनु अत्री के साथ हासिल की थी, जिनके साथ मिलकर उन्होंने रियो 2016 में प्रतिस्पर्धा की थी। इसके अलावा इन्होने पिछले साल दिसंबर में 2024 सैयद मोदी इंटरनेशनल में अपना आखिरी पेशेवर प्रदर्शन किया था।
About Badminton Game In Hindi -
◉ यह रैकेट से खेला जाने वाला एक खेल है, जो दो विरोधी खिलाडियों (एकल) या दो विरोधी जोड़ों (युगल) द्वारा नेट से विभाजित एक आयताकार कोर्ट में आमने-सामने खेला जाता है। 
◉ इस खेल में खिलाड़ी अपने रैकेट से शटलकॉक को मारकर के अपने विरोधी पक्ष के कोर्ट के आधे हिस्से में गिराकर प्वाइंट्स प्राप्त करते हैं।
◉ इस खेल में कुल 21 पॉइंट होते हैं। एक खिलाड़ी जब दूसरे खिलाड़ी की ओर मारता हैं और सामने वाला खिलाड़ी जब चिड़ी को वापस मारता हैं तब तक वह गेम सही चलता हैं।
◉ अगर कोई खिलाड़ी बोल को मारने से चुक जाता हैं और बोल नीचे गिर जाती हैं तो सामने वाले खिलाड़ी को पॉइंट मिलता हैं। ऐसे जिस खिलाड़ी के पास ज्यादा पॉइंट होते हैं, वह जीत जाता हैं।
									
 
							 
												