Forgot password?    Sign UP
‘राहुल भावे’ बने भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) के नए MD & CEO

‘राहुल भावे’ बने भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) के नए MD & CEO


Advertisement :

2025-03-27 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने श्री राहुल भावे (Rahul Bhave) को आगामी तीन वर्षों के लिए भारतीय औद्योगिक वित्त निगम (IFCI) के नए प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की इस नियुक्ति से पहले राहुल IFCI में उप प्रबंध निदेशक (DMD) के रूप में कार्यरत थे। राहुल एक वरिष्ठ बैंकर हैं जिनके पास विभिन्न पदों पर 25 वर्षों से अधिक का वाणिज्यिक बैंकिंग अनुभव प्राप्त है।

About IFCI In Hindi -



◉ IFCI 01 जुलाई 1948 को भारत के पहले विकास वित्तीय संस्थान (DFI) के रूप में की गई।

◉ IFCI का मुख्य कार्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के वित्तपोषण में महत्वपूर्ण योगदान देना है।

◉ IFCI विदेशी बैंकों से विदेशी मुद्रा में लिए गए ऋण के मामले में आस्थगित भुगतान की गारंटी भी देता है।

◉ IFCI Full Form - Industrial Finance Corporation of India.

Provide Comments :


Advertisement :