
‘अरुण श्रीनिवास’ बने भारत में Meta के नए MD
2025-06-19 : हाल ही में, मेटा (पूर्व में फेसबुक) ने अरुण श्रीनिवास (Arun Srinivas) को भारत का नया प्रबंध निदेशक (MD) और प्रमुख नियुक्त किया है। श्रीनिवास को 30 वर्षों से अधिक विपणन और बिक्री में अनुभव प्राप्त है। इससे पहले वह वर्ष 2020 में मेटा इंडिया में विज्ञापन प्रमुख के रूप में शामिल हुए थे। अपनी नई भूमिका में अरुण को विज्ञापनदाताओं और एजेंसियों के साथ साझेदारियों को मजबूत करना शामिल है।
All About Meta In Hindi -
◉ मेटा की स्थापना वर्ष 2004 में हुई थी।
◉ मेटा के स्थापना में मार्क जुकरबर्ग और उनके सहपाठी (हावर्ड यूनिवर्सिटी) शामिल थे।
◉ मेटा मुख्य रूप से अपने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विज्ञापन स्थान बेचकर पैसा कमाती है।
◉ मेटा का मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया, अमेरिका में स्थित है।
◉ मेटा ने अपना नाम अक्टूबर 2021 में Facebook Inc. से बदलकर Meta Platforms Inc. रखा था।