 
								बिहार बना ‘ई-वोटिंग प्रणाली’ अपनाने वाला भारत का पहला राज्य
                                    2025-06-19 : हाल ही में, बिहार राज्य चुनाव आयोग ने एंड्रॉयड आधारित मोबाइल का उपयोग करके ई-वोटिंग प्रणाली शुरू करने का निर्णय किया है। इसी के साथ ही यह तकनीकी बदलाव लाने वाला बिहार देश का पहला राज्य होगा। आपको बता दे की इस पूरी ई-वोटिंग प्रक्रिया दो मोबाइल ऐप के माध्यम से निष्पादित की जाएगी, जिसका नाम "ई-वोटिंग SECBHR" है, जिसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) और दूसरे को बिहार राज्य चुनाव आयोग द्वारा विकसित किया गया है।
About E-Voting System In Hindi -
इस प्रकार की मतदान प्रक्रिया में गोपनीयता, गुमनामी और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए मतदान प्रक्रिया के भीतर इलेक्ट्रॉनिक या कम्प्यूटरीकृत साधनों का उपयोग किया जाता है। लेकिन जरूरी है की ऐसी प्रणाली में फुलप्रूफ डिजिटल सुरक्षा सुनिश्चित हो. इस प्रकार की प्रणाली में ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म, लाइवनेस डिटेक्शन, फेस मैच, लाइव फेस स्कैन और फेस कंपैरिजन जैसी विशेषताएं शामिल होती है।
About Bihar State in Hindi -
◉ प्रमुख भाषा - हिंदी, भोजपुरी, मैथिली, उर्दू,मगही, अंगिका
◉ क्षेत्रफल की दृष्टी से राज्य का देश में स्थान - 12वा
◉ जनसंख्या के अनुसार राज्य का देश में स्थान - तीसरा
◉ राज्य अंतर्गत कुल जिलों की संख्या - 38
◉ राज्य का प्रमुख फूल - कचनार
◉ प्रमुख फल - आम
◉ प्रमुख पेड़(वृक्ष) - पीपल वृक्ष
◉ राज्य का प्रमुख जानवर - गौर
◉ राज्य का प्रमुख खेल - क्रिकेट
									
 
							 
												