
ICC Player of The Month June 2025 : ‘एडन मार्कराम’ को मिला सम्मान
2025-07-15 : हाल ही में, दक्षिणी अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडन मार्कराम (Aiden Markram) को जून महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ (ICC Player of The Month June 2025) घोषित किया गया है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है क्योकि इन्होने पिछले दिनों बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए मैच में अपने बल्ले से जौहर दिखाया था। जिसके बदौलत दक्षिणी अफीका की टीम इस चैंपियनशिप को जितने में सफल रही थी।
वहीं महिला वर्ग में यह सम्मान वेस्टइंडीज की आलराउंडर खिलाड़ी "हेले मैथ्यूज़ (Hayley Matthews)" को मिला है। इनको यह सम्मान इसलिए मिला है, क्योंकि इन्होने पिछले दिनों शानदार बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 104 रन बनाए और 4 विकेट लिए, जिसमें तीसरे मुकाबले में अर्धशतक भी शामिल था। ध्यान रहे की यह चौथी बार है जब हेले मैथ्यूज़ को यह मासिक पुरस्कार मिला है।
गोरतलब हो की इससे पहले युएइ के क्रिकेटर "मोहम्मद वासिम" को मई-2025 महीने के लिए ICC Player of The Month का सम्मान मिला था। और इसके अलावा महिला वर्ग में यह अवार्ड दक्षिणी अफ्रीका की "क्लोय टरयोन" को मिला था।