
Mukhmantri Sehat Bima Yojana : पंजाब सरकार ने शुरू की
2025-07-14 : हाल ही में, राज्य के हर व्यक्ति को 10 लाख रुपये तक का का कैशलेस इलाज देने के लिए पंजाब सरकार ने Mukhmantri Sehat Bima Yojana शुरू की है। इससे राज्य के 65 लाख परिवारों को 10 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा। ध्यान रहे की यह योजना 2 अक्टूबर 2025 यानी "गाँधी जयंती" से लागू होगी जिससे पंजाब देश का पहला राज्य बन जाएगा जहाँ सभी नागरिकों को यह सुविधा मिलेगी।
About Mukhmantri Sehat Bima Yojana -
‣ इस योजना में हर परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा।
‣ इस योजना में सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस और पेपरलेस इलाज मिलेगा।
‣ इस योजना में कोई आय सीमा नहीं, परिवार के सदस्यों की संख्या पर भी कोई रोक नहीं है।
‣ इस योजना में आयुष्मान योजना से पहले से जुड़े लाभार्थियों को अतिरिक्त ₹5 लाख का टॉप-अप कवर मिलेगा।
‣ इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति के पास पंजाब के पता आधार कार्ड और वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज होने जरूरी हैं। जिनके पास यह दस्तावेज होंगे, उन्हें ही योजना का फायदा मिलेगा।