Forgot password?    Sign UP
71st National Film Awards : देखें विजेताओं की पूरी सूची....

71st National Film Awards : देखें विजेताओं की पूरी सूची....


Advertisement :

2025-08-05 : हाल ही में, 71वें नेशनल फिल्म पुरस्कार (71st National Film Awards) के विजेताओं की घोषणा की गई। इस बार शाहरुख खान (फिल्म जवान) ने विक्रम मैसी (बारहवीं फेल) के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार साझा किया और यह शाहरुख खान का पहला राष्ट्रीय पुरस्कार है। वहीँ रानी मुखर्जी ने फिल्म "मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे" में अपने अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री (फीचर फिल्म) श्रेणी में अपना पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है।

71st National Film Awards Winners Full List -



◉ सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म : 12th फेल

◉ सर्वश्रेष्ठ नवोदित निर्देशक : आशीष बेन्डे

◉ सर्वश्रेष्ठ संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करने वाली फिल्म : रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

◉ राष्ट्रीय/सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाली सर्वश्रेष्ठ फिल्म : सैम बहादुर

◉ सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म : नाल 2

◉ सर्वश्रेष्ठ एनीमेशन/वीएफएक्स/गेमिंग फिल्म (AVGC) : हनु-मान

◉ सर्वश्रेष्ठ निर्देशन : द केरल स्टोरी

◉ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (संयुक्त) : शाहरुख़ ख़ान और विक्रांत मेस्सी

◉ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : रानी मुखर्जी

◉ सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता (संयुक्त) : विजय राघवन और एम. एस. भास्कर

◉ सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री (संयुक्त) : उर्वशी और जानकी बोडीवाला

◉ सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार (संयुक्त) : सुक्रिति वेनी बंद्रेड्डी, कबीर खांडारे, त्रिशा थोसार, श्रीनिवास पोकले, भार्गव जगताप

◉ सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक (पुरुष) : पीवीएन एस रोहित

◉ सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायिका (महिला) : शिल्पा राव

◉ सर्वश्रेष्ठ छायांकन : द केरल स्टोरी

◉ सर्वश्रेष्ठ पटकथा (संयुक्त) : साई राजेश नीलम, रामकुमार बालाकृष्णन और दीपक किंगरानी (संवाद)

◉ सर्वश्रेष्ठ साउंड डिज़ाइन : सचिन सुधाकरण, हरिहरन मुरलीधरन

◉ सर्वश्रेष्ठ संपादन : मिधुन मुरली

◉ सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिज़ाइन : 2018 – एवरीवन इज़ अ हीरो

◉ सर्वश्रेष्ठ कॉस्ट्यूम डिज़ाइन : सचिन लोवालेकर, दिव्या और निधि गम्भीर

◉ सर्वश्रेष्ठ मेकअप : श्रीकांत देसाई

◉ सर्वश्रेष्ठ गीत लेखन : कासर्ला श्याम

◉ सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी : वैभवी मर्चेंट

◉ सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशन : नंदू पृथ्वी

All About National Film Awards In Hindi -



◉ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की शुरुआत सन 1954 में हुई थी।

◉ यह फ़िल्मों के क्षेत्र में दिये जाने वाले भारत के काफी पुराने पुरस्कार हैं।

◉ प्रथम फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का प्रथम स्वर्ण पदक मराठी फिल्म ‘श्यामची आई’ को मिला था और सर्वश्रेष्ठ वृत्त चित्र का स्वर्ण पदक ‘महाबलीपुरम’ को दिया गया था।

◉ ध्यान रहे की प्रथम समारोह में हिंदी फिल्म ‘दो बीघा ज़मीन’ के साथ बांग्ला फीचर फिल्म ‘भगवान् श्रीकृष्ण चैतन्य’ और बच्चों की फिल्म ‘खेला घर’ को और दो वृत्त चित्र ‘होली हिमालयाज़’ और ‘ट्री ऑफ़ वेल्थ’ को भी योग्यता प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया था।

◉ इन पुरस्कारों का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों की संस्कृतियों के प्रति समझ और सम्मान के प्रति योगदान करना और इस प्रकार राष्ट्र की एकता और अखंडता को बढ़ावा देना है।

Provide Comments :


Advertisement :