
‘संजय सिंघल’ बने SSB के नए महानिदेशक
2025-08-05 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने 1993 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी श्री संजय सिंघल (Sanjay Singhal) को सशस्त्र सीमा बल (SSB) का नया महानिदेशक नियुक्त किया है। आपको बता दे की संजय यहाँ इस पद पर "अमृत मोहन प्रसाद" का स्थान लेंगे। सिंघल के पास भारतीय पुलिस सेवा में वर्षों का अनुभव है और उन्होंने बीएसएफ में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।
About Sashastra Seema Bal In Hindi -
◉ साल 1963 में SSB की स्थापना की गई थी।
◉ एसएसबी नेपाल और भूटान सीमा की रक्षा करने वाला बल है।
◉ यह गृह मंत्रालय के तहत आने वाले सात केंद्रीय सुरक्षा बलों में से एक है।
◉ इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।
◉ वर्तमान में एस.एस.बी. उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा करता है।