
‘राधा चौहान’ बनी क्षमता निर्माण आयोग की नई अध्यक्ष
2025-08-08 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने 1988 बैच की यूपी कैडर की आईएएस अधिकारी राधा चौहान को क्षमता निर्माण आयोग (Capacity Building Commission) की नई अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की श्रीमती चौहान को मई 2022 में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की सचिव के पद पर नियुक्त किया गया था। वह इसी पद से इस साल रिटायर हुईं थी। अब CBC में उनका कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए या अगले आदेशों तक होगा।
About Capacity Building Commission -
• इस आयोग की स्थापना वर्ष 2021 में भारत सरकार की अधिसूचना के माध्यम से हुई थी।
• यह कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) के तहत कार्य करता है।
• क्षमता निर्माण आयोग का उद्देश्य - समान, समावेशी और विश्वसनीय क्षमता निर्माण को प्रोत्साहित करना। एवं साझा व सहयोगात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना है।
• क्षमता निर्माण आयोग का मुख्य कार्य सिविल सेवाओं की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट तैयार करना है।