
‘राजीव आनंद’ बने इंडसइंड बैंक के नए MD & CEO
2025-08-08 : हाल ही में, चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) राजीव आनंद को आगामी तीन वर्षों के लिए इंडसइंड बैंक के नए प्रबंध निदेशक (MD) & मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से पहले राजीव आनंद एक्सिस बैंक के डिप्टी एमडी के पद पर कार्यरत थे। आपको बता दे की राजीव वर्ष 2009 से एक्सिस बैंक से जुड़े थे और 27 दिसंबर 2021 को उन्हें बैंक का डिप्टी MD बनाया गया था। राजीव के पास वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में 35 साल से ज्यादा समय तक काम करने का अनुभव है।
About Indusind Bank In Hindi -
• एक भारतीय निजी क्षेत्र का बैंक है, जिसकी स्थापना अप्रैल 1994 में हुई थी
• Indusind Bank का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
• इस बैंक का नेटवर्क भारत में 3,110 शाखाओं और 3,052 एटीएम तक फैला हुआ है।
• Indusind Bank के प्रतिनिधि कार्यालय लंदन, दुबई और अबू धाबी में भी हैं।
• वर्ष 2004 में इस बैंक ने अशोक लेलैंड फाइनेंस के साथ विलय पूरा किया।
• वर्ष 2011 में डॉयचे बैंक इंडिया के क्रेडिट कार्ड व्यवसाय का अधिग्रहण किया।
• वर्ष 2017 में भारत फाइनैंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड (BFIL) का अधिग्रहण किया, जो 2019 में पूरी तरह से विलय हो गया।