
भारतीय खिलाड़ी “चेतेश्वर पुजारा” ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
2025-08-25 : हाल ही में, भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले बल्लेबाज “चेतेश्वर पुजारा (cheteshwar pujara)” ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दे की पुजारा ने अक्टूबर 2010 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने 15 साल के अपने टेस्ट करियर के 103 मैचों की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए। इस दौरान 19 शतक और 35 अर्धशतक भी लगाए।
घरेलु क्रिकेट की बात करें तो पुजारा ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 21,301 रन बनाए। इसके अलावा पुजारा सौराष्ट्र की ओर से 5 रणजी फाइनल में खेले। इनमें 2012-13, 2015-16 और 2018-19 में उपविजेता रहे और 2019-20 व 2022-23 में खिताब जीता। उन्होंने सौराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा रन (7774 रन) और (25) शतक भी बनाए।