
“अनीश दयाल सिंह” बने भारत के नए उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार
2025-08-25 : हाल ही में, मणिपुर कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी अनीश दयाल सिंह (IPS Anish Dayal Singh) को भारत का नया उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इस नियुक्ति से पहले वह सीआरपीएफ और आईटीबीपी के पूर्व महानिदेशक के रूप में भी अपनी सेवा दे चुके है। वहीं इन्होने इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में लगभग 30 वर्षों तक सेवा की है। इस नियुक्ति के बाद उनकी जिम्मेदारी मुख्य रूप से आंतरिक सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर, नक्सलवाद और पूर्वोत्तर में उग्रवाद से संबंधित मामलों को संभालने की होगी।
उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार पद के बारें में -
ध्यान रहे की उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भारत सरकार में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) के सहयोगी होते हैं और वे देश की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीतियों के निर्माण, कार्यान्वयन, और सुधार में NSA की सहायता करते हैं। वे आतंकवाद, साइबर सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़े मामलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।