
International Day of Democracy 2025 : Ensuring effective governance of AI at all levels
2025-09-17 : हाल ही में, 15 सितम्बर 2025 को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस (International Day of Democracy 2025) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 15 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) द्वारा दुनिया भर की सरकारों को लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है जो समान उपचार, समावेश और भागीदारी पर बनाया गया है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Ensuring effective governance of AI at all levels" रखी गयी है।
International Day of Democracy 2025 Theme इस बात को रेखांकित करती है कि लोकतांत्रिक संस्थाओं और प्रक्रियाओं के लिए AI के फायदों का उपयोग करते हुए उसके जोखिमों को कम करने के लिए व्यापक रणनीतियाँ बनाना आवश्यक है।
ध्यान दे की संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा वर्ष 2007 में अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस की शुरुआत की गई थी। अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र दिवस सबसे पहले 2008 में मनाया गया। इसके तहत विश्व के हर कोने में सुशासन लागू करना है। संयुक्त राष्ट्र का मानना है कि समाज में मानवाधिकारों और कानूनों के नए नियम की हमेशा रक्षा की जाती है।