
Emmy Awards 2025 दिए गए, देखें विजेताओं की पूरी सूची...
2025-09-17 : हाल ही में, 77वें एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2025) के विजेताओं की घोषणा हुई है, जिसमे इस अवॉर्ड फंक्शन में प्रमुख विजेता टीवी शो "द पिट" (The Pitt) ने बेस्ट ड्रामा सीरीज़ का अवॉर्ड जीता, जबकि "एडोलसेंस" (Adolescence) ने कई ट्रॉफियां जीतकर विशेष छाप छोड़ी। इस बार एमी अवॉर्ड्स में 15 साल के ओवेन कूपर ने इतिहास रचा है। वो एक्टिंग अवॉर्ड जीतने वाले सबसे यंग एक्टर बन गए हैं। उन्होंने नेटफ्लिक्स की सीरीज "एडोलसेंस" में अपने बेहतरीन काम के लिए आउटस्टैंडिंग सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता है।
Emmy Awards 2025 Winners Full List-
◉ बेस्ट ड्रामा सीरीज: द पिट
◉ बेस्ट एक्टर (ड्रामा): नोआ वाइल (The Pitt)
◉ बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा): ब्रिट लोअर (Severance)
◉ बेस्ट कॉमेडी सीरीज: द स्टूडियो
◉ बेस्ट एक्टर (कॉमेडी): सेठ रोजेन (The Studio)
◉ बेस्ट मुख्य अभिनेत्री (कॉमेडी): जीन स्मार्ट (Hacks)
◉ सहायक अभिनेता (ड्रामा): ट्रामेल टिलमैन (Severance)
◉ सहायक अभिनेत्री (ड्रामा): कैथरीन लानासा (The Pitt)
◉ सहायक अभिनेता (लिमिटेड सीरीज): ओवेन कूपर (Adolescence)
◉ सहायक अभिनेत्री (लिमिटेड सीरीज): एरिन डोहर्टी (Adolescence)
About Emmy Awards In Hindi -
◉ एमी अवॉर्ड्स को टेलीविजन अकादमी द्वारा दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान माना जाता है।
◉ एमी अवॉर्ड एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (ATAS) की ओर से दिया जाता है।
◉ एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी की शुरुआत 1946 में सिड कैसिड ने की थी।
◉ ध्यान रहे की पहला एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 25 जनवरी, 1949 को हॉलीवुड एथलेटिक क्लब में हुआ था।