Forgot password?    Sign UP
National Consumer Rights Day 2025 - Efficient and Speedy Disposal through Digital Justice

National Consumer Rights Day 2025 - Efficient and Speedy Disposal through Digital Justice


Advertisement :

2025-12-28 : हाल ही में, 24 दिसम्बर के दिन देशभर में राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस (National Consumer Rights Day 2025) मनाया गया है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Efficient and Speedy Disposal through Digital Justice" रखी गयी है। आपको बता दे की इस दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 1986 से हुई थी।

इस दिवस को मनाने का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक करना है। ध्यान रहे की हर साल 15 मार्च को पूरी दुनिया में विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस (World Consumer Rights Day) मनाया जाता है।

About Consumer Rights in India-



उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम उपभोक्ताओं को छह बुनियादी अधिकारों की गारंटी देता है जिसमे - उत्पाद चुनने का अधिकार, सभी प्रकार के खतरनाक सामानों से सुरक्षा का अधिकार, सभी उत्पादों के प्रदर्शन और गुणवत्ता के बारे में सूचित होने का अधिकार, उपभोक्ता हितों से संबंधित सभी निर्णय लेने की प्रक्रियाओं में सुनवाई का अधिकार, जब भी उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन किया गया हो तो निवारण की मांग करने का अधिकार और उपभोक्ता शिक्षा को पूरा करने का अधिकार।

Defination Of Consumer In Hindi-



उपभोक्ता वह व्यक्ति होता है जो किसी वस्तु या सेवा का उपयोग करने के लिए बाजार से वह वस्तु और सेवा को खरीदता है। यहाँ जो वस्तु वह खरीदता है वो कुछ भी हो सकती है जैसे - घर का सामान, खाध पदार्थ जैसे गेहू, दाल, चावल, फल, सब्जी आदि और इनमे यातायात का साधन, बिजली, मोबाइल, कपड़ा, बैंक सेवा आदि भी आते है।

Provide Comments :


Advertisement :