‘शाश्वत शर्मा’ बने एयरटेल इंडिया के नए MD & CEO
2025-12-28 : हाल ही में, शाश्वत शर्मा को भारती एयरटेल के नए मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति से पहले इन्होने कंपनी के चीफ ऑपरेशन्स ऑफिसर (COO) और CEO-डिजाइनेट का पदभार सम्भाला था, जहां उन्होंने गोपाल विट्टल के साथ मिलकर कंज्यूमर बिजनेस संभाला। इस स्थान पर वह "गोपाल विट्टल" का स्थान लेंगे, जो उसी तिथि से एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन बनेंगे।
भारती एयरटेल के बारें में-
यह भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी है, जो मोबाइल, ब्रॉडबैंड, डिजिटल टीवी और एंटरप्राइज सेवाएँ प्रदान करती है। वर्तमान समय में भारत में 361.6 मिलियन मोबाइल, 10 मिलियन होम ब्रॉडबैंड, 15.9 मिलियन डिजिटल टीवी के ग्राहक इस कम्पनी के है।