Forgot password?    Sign UP
डाक टिकट संग्रह प्रदर्शनी

डाक टिकट संग्रह प्रदर्शनी "गुजपेक्स-2015" का अहमदाबाद में उद्घाटन हुआ |


Advertisement :

0000-00-00 : गुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली ने 24 मार्च 2015 को अहमदाबाद में सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में गुजरात डाक सर्किल की 13वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट संग्रह प्रदर्शनी गुजपेक्स-2015 का उद्घाटन किया | यह प्रदर्शनी 24 मार्च 2015 से 27 मार्च 2015 तक चलेगी और गुजरात के टिकट संग्रह संघ के सक्रिय समर्थन के साथ गुजरात पोस्टल सर्कल द्वारा आयोजित की जा रही है | डाक टिकट संग्रह प्रदर्शनी का उद्देश्य डाक टिकट संग्रह के शौक को बढ़ावा देना और डाक टिकट संग्रहकर्ताओं को अपने बहुमूल्य संग्रह को दिखाने का अवसर प्रदान करना है | इस अवसर पर राज्यपाल ने "रिवर फ्रंट" पर विशेष कवर और डाक टिकट संग्रहकर्ता श्री प्रफुल ठक्कर द्वारा लिखित पुस्तक "कलेक्टर्स गाईड टू ब्रिटिश इंडिया बाजार कार्ड- एडवार्डियन एंड जॉर्जियन पिरियड" का लोकार्पण किया | डाक टिकट संग्रह के अंतर्गत टिकटों का संग्रह, टिकटों का अध्ययन, डाक इतिहास और अन्य संबंधित आइटम शामिल हैं |

Provide Comments :


Advertisement :