
देश भर में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस (Energy Conservation Day) मनाया गया |
2015-12-17 : ऊर्जा की बचत का महत्व रेखांकित करने के उद्देश्य से 14 दिसंबर 2015 को भारत में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) द्वारा भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय ने इस दिवस पर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान किए। विभिन्न उद्योग समूह की कंपनियों को ऊर्जा संरक्षण में मूल्यवान योगदान देने हेतु राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार प्रदान किए गए।
राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस का उद्देश्य इस प्रकार है :-
# राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस हर साल एक विशेष विषय के साथ कुछ लक्ष्यों और उद्देश्यों को ध्यान में रखकर लोगों के बीच अधिक प्रभावशाली बनाने के लिये मनाया जाता है।
# यह लोगों के बीच जीवन के हर क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण के महत्व का संदेश भेजने के लिए मनाया जाता है
# ऊर्जा संरक्षण की प्रक्रिया को बढावा देने के लिये पूरे देश में बहुत से कार्यक्रमों जैसे: विचार विमर्श, सम्मेलनों, वाद-विवाद, कार्यशालाओं, प्रतियोगिताओं का आयोजन करना
# अत्यधिक और फालतू ऊर्जा के उपयोग के स्थान पर कम ऊर्जा के प्रयोग के लिये लोगों को प्रोत्साहित करना
# ऊर्जा की खपत में कमी और कुशलता पूर्वक उपयोग करने के लिये लोगों को प्रोत्साहित करना