
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सार्वलौकिक नवाचार में उत्कृष्ट वैश्विक मागदर्शन के लिए गारवुड पुरस्कार से सम्मानित |
2015-12-18 : हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी हास स्कूल ऑफ बिजनेस (कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय) की ओर से ‘सार्वजनिक नवाचार में उत्कृष्ट वैश्विक मार्गदर्शन’ के लिए 17 दिसंबर 2015 को गारवुड पुरस्कार से सम्मानित किये गए। गारवुड सेंटर फॉर कॉरपोरेट इनोवेशन के कार्यकारी निदेशक प्रो.सोलोमन डारविन ने राष्ट्रपति को यह पुरस्कार प्रदान किया।