Forgot password?    Sign UP

Delhi GK Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   दिल्ली में राष्ट्रपति भवन कहॉं स्थित है ?
(a) रायसीना पहाड़ी पर
(b) कनॉट प्लेस
(c) दरिया गंज
(d) चाण्क्यपुरी
Q.2 :-   संसद भवन स्थित है ?
(a) पुस्तकालय
(b) राज्यसभा
(c) लोकसभा
(d) उपरोक्त सभी
Q.3 :-   भारत के पूर्व उपप्रधान मंत्री बाबू जगजीवनराम का समाधि स्थल है ?
(a) शक्ति स्थल
(b) एकता स्थल
(c) वीरभूमि
(d) समता स्थल
Q.4 :-   भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के समाधि को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) शक्ति स्थल
(b) शांतिवन
(c) विजय घाट
(d) वीरभूमि
Q.5 :-   दिल्ली में स्थित जंतर-मंतर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) औरंगजेब ने
(b) मुहम्मद शाह रंगीले ने
(c) नासिरुद्दीन महमूद शाह ने
(d) जयपुर के राजा सवाई जयसिंह ने
Q.6 :-   दिल्ली के किस क्षेत्र में खारी बाओली स्थित है ?
(a) चांदनी चौक में
(b) नई दिल्ली में
(c) पुरानी दिल्ली में
(d) जोर बाग में
Q.7 :-   दिल्ली में अतगा खां का मकबरा निजामुद्दीन इलाके में स्थित है, इस मकबरे का निर्माण किसके शासन काल में हुआ था ?
(a) जहांगीर
(b) शाहजहां
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
Q.8 :-   दिल्ली के पुराने किले के अंदर शेरमंडल का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) शेरशाहसूरी
(b) हुमायूं
(c) अकबर
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Q.9 :-   दिल्ली में कालकाजी मन्दिर स्थित है ?
(a) चांदनी-चौक
(b) नेहरू प्लेस के दक्षिण में
(c) हरि कृष्ण पहाड़ी पर
(d) लाल किले में
Q.10 :-   दिल्ली में मछली पालन विभाग की स्थापना कब हुई थी ?
(a) 1943
(b) 1940
(c) 1947
(d) 1945
Q.11 :-   दुनिया का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौन-सा है ?
(a) टोक्यो
(b) दिल्ली
(c) बीजिंग
(d) लंदन
Q.12 :-   उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र से 2014 के चुनाव में लोकसभा सदस्य चुना गया है ?
(a) मनोज तिवारी
(b) महेश गिरि
(c) हर्षवर्धन
(d) रमेश विधूड़ी
Q.13 :-   दिल्ली राज्य में विधान सभा अध्यक्ष कौन है ?
(a) मनोज तिवारी
(b) हर्षवर्धन
(c) मनिंदर सिंह धीर
(d) बरखा सिंह
Q.14 :-   किस मुगल शासक की मृत्यु के बाद मुगल साम्राज्य का पतन शुरु हो गया था ?
(a) जहांगीर
(b) बहादुरशाह जफर
(c) मुहम्मदशाह
(d) औरंगजेब
Q.15 :-   औरंगजेब दिल्ली की राजगद्दी पर कब बैठा था ?
(a) 1665 ई में
(b) 1652 ई में
(c) 1655 ई में
(d) 1658 ई में
Q.16 :-   भारत की राजधानी कोलकाता से दिल्ली स्थानान्तरित की गई ?
(a) 1913
(b) 1911
(c) 1915
(d) 1914
Q.17 :-   दिल्ली के किस शासक द्वारा "दो गज जमीं भीं न मिली कूचे-ऐ-यार में" नामक कविता है ?
(a) मुहम्मदशाह
(b) बहादुरशाह जफर
(c) शाहआलम
(d) औरंगजेब
Q.18 :-   निम्न में से किस दिल्ली के बादशाह की पत्नी का नाम "जीनत महल" था ?
(a) अहमदशाह
(b) शाहआलम
(c) बहादुरशाह जफर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.19 :-   मुहम्मदशाह के बाद दिल्ली की राज गद्दी पर कौन बैठा ?
(a) शाहआलम
(b) अहमदशाह
(c) बहादुरशाह जफर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.20 :-   दिल्ली में मुज्जी कालेज किसके शासन के समय खोला गया था ?
(a) हुमायूं
(b) औरंगजेब
(c) अल्तमश
(d) बाबर
Q.21 :-   दिल्ली में बालाकृष्णन समिति के सम्बन्ध में सही है ?
(a) समिति ने अपना प्रतिवेदन 14 दिसम्बर 1989 को सौंपा
(b) संघ प्रशासन के गठन की संभावनाओं पर अपनी अनुशंसा करना था
(c) केन्द्रशासित दिल्ली के प्रशासन से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों का अध्ययन करना
(d) उपरोक्त सभी सम्बन्ध सही है
Q.22 :-   दिल्ली में राज्यों के पुनर्गठन आयोग की स्थापना कब हुई ?
(a) दिसम्बर, 1953
(b) अगस्त, 1955
(c) मई, 1958
(d) जनवरी, 1951
Q.23 :-   तुजुक-ए-जहांगीरी किसने लिखी है ?
(a) शाहजहां
(b) नूरजहां
(c) अबकर
(d) जहांगीर
Q.24 :-   1191 ई. में तराइन का युद्ध मोहम्मद गोरी और किसके बीच हुआ था ?
(a) पृथ्वीराज चौहान
(b) विग्रहराज
(c) जयचन्द
(d) जयपाल
Q.25 :-   निम्न में से किसको पहले "आल इंडिया वार मेमोरियल" के नाम से जाना जाता था ?
(a) तीन मूर्ति भवन को
(b) इंडिया गेट को
(c) संसद भवन को
(d) लुटियंस जोन को
Q.26 :-   वनों की सुरक्षा के लिए दिल्ली में "ट्री एंबुलेंस" का उद्घाटन किसने किया था ?
(a) प्रणव मुखर्जी ने
(b) शीला दीक्षित ने
(c) सोनिया गांधी ने
(d) मनमोहनसिंह ने
Q.27 :-   दिल्ली कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत क्षेत्र कृषि योग्य है ?
(a) 30.89 प्रतिशत
(b) 23.85 प्रतिशत
(c) 12 प्रतिशत
(d) 35 प्रतिशत
Q.28 :-   वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार दिल्ली की जनसंख्या कितनी है ?
(a) 1,80,53,205
(b) 1,50,53,435
(c) 1,20,53,540
(d) 1,67,53,235
Q.29 :-   समाचार एजेंसी "प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया लि." (पी.टी. आई) ने अपनी सेवाएं आरम्भ कर दी थी ?
(a) 15 अगस्त, 1947 को
(b) 2 मई, 1948 को
(c) 16 जुलाई, 1950 को
(d) 1 फरवरी, 1949 को
Q.30 :-   दिल्ली में हिन्दी में प्रकाशित होने वाला कौन-सा अखबार सबसे ज्यादा लोकप्रिय है ?
(a) हिन्दुस्तान
(b) सान्ध्य टाइम्स
(c) नवभारत टाइम्स
(d) दैनिक जागरण
Q.31 :-   1920 ई. में स्वतंत्रता नामक अखबार किसने निकाला था ?
(a) स्वामी श्रद्धानन्द ने
(b) अम्बिका प्रसाद बाजपेयी
(c) बाल गंगाधर तिलक
(d) लाला लाजपत राय ने
Q.32 :-    हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह कहॉं स्थित है ?
(a) आगरा में
(b) दिल्ली में
(c) अजमेर मे
(d) हैदराबाद में
Q.33 :-   दिल्ली के किस शासक ने अलाई मीनार का काम शुरु करवाया था | बीच में ही शासक की मृत्यु हो जाने पर मीनार अधूरा रह गया |
(a) फिरोज तुगलक ने
(b) गयासुद्दीन तुगलक ने
(c) हुमायूं ने
(d) अलाउद्दीन खिलजी ने
Q.34 :-   1235 ई. में दिल्ली में शमसुद्दीन अल्तमश के मकबरे का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) रुकनुद्दीन
(b) रजिया सुल्तान
(c) अलाउद्दीन मसूद
(d) बहराम खां
Q.35 :-   दिल्ली में औसत वर्षा कितनी होती हैं ?
(a) 427.70 मिमी.
(b) 459.15 मिमी.
(c) 367.10 मिमी.
(d) 467.1 मिमी.
Q.36 :-    भारत की राजधानी कलकत्ता से दिल्ली कब स्थानान्तरित की गई ?
(a) सन् 1913 ई. में
(b) सन् 1911 ई. में
(c) सन् 1914 ई. में
(d) सन् 1912 ई. में
Q.37 :-   किस मुगल शासक ने
(a) अकबर
(b) शाहजहां
(c) जहांगीर
(d) इनमें से कोई नहीं
Q.38 :-   1556 ई. में पानीपत का दूसरा युद्ध अकबर और किसके बीच हुआ था ?
(a) शेरशाह सूरी
(b) इस्लाम शाह
(c) हेमू
(d) मोहम्मद आदिलशाह
Q.39 :-   1615 ई. में इंगलैंड के शासक जेम्स प्रथम का राजदूत "सर टामस रो" किसके के शासन काल में भारत यात्रा पर आया था ?
(a) सिकंदर लोदी
(b) जहांगीर
(c) फिरोज तुगलक
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Q.40 :-   किस मुगल शासक ने भारत में ईसाइयों को धर्म का प्रचार करने की अनुमति दी थी ?
(a) अकबर
(b) मोहम्मद आदिलशाह
(c) औरंगजेब
(d) हेमू
Q.41 :-   1562 ई. में किस मुगल शासक ने युद्धबन्दियों को मुसलमान बनाने की प्रथा को समाप्त किया था ?
(a) जहांगीर
(b) औरंगजेब
(c) अकबर
(d) हुमायूं
Q.42 :-   मुगल वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) हुमायूं
(b) बाबर
(c) शेरशाह सूरी
(d) इब्राहीम लोदी
Q.43 :-   दिल्ली में सैयद वंश का शासनकल रहा है ?
(a) 1415 ई. से 1436 ई. तक
(b) 1410 ई. से 1427 ई. तक
(c) 1414 ई. से 1450 ई. तक
(d) 1410 ई. से 1430 ई. तक
Q.44 :-   दिल्ली का पांचवा शहर "फिरोजाबाद" किस शासक ने बसाया था ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक ने
(b) मुहम्म्द तुगलक ने
(c) फिरोज तुगलक ने
(d) नासिरुद्दीन महमूद ने
Q.45 :-   तुगलक वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) सुल्तान महमूद
(d) फिरोज तुगलक
Q.46 :-   निम्न में से किस शासक द्वारा दिल्ली का दूसरा शहर "सीरी" बसाया था ?
(a) गयासुद्दीन तुगलक ने
(b) अलाउद्दीन खिलजी ने
(c) मुहम्मद तुगलक
(d) जलालुद्दीन खिलजी
Q.47 :-   दिल्ली में गुलाम वंश के शासक बलबन की मृत्यु किस वर्ष हुई थी ?
(a) 1280 ई.
(b) 1281 ई.
(c) 1288 ई.
(d) 1286 ई.
Q.48 :-   दिल्ली की प्रथम महिला शासक रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक की
(b) अल्तमश की
(c) मुहम्मद गोरी की
(d) बहराम खॉं की
Q.49 :-   दिल्ली के प्रथम गुलाम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 1216 ई. में
(b) 1210 ई. में
(c) 1213 ई. में
(d) 1206 ई. में
Q.50 :-    दिल्ली में तुगलक वंश का अंतिम शासक कौन था ?
(a) अलाउद्दीन मसूद
(b) इल्तुतमिश
(c) नासिरुद्दीन महमूद शाह
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
Change

Advertisement :