Q.1045 : किस राज्य की सरकार ने हाल ही में, ‘द मिलेनियर्स फार्मर्स स्कूल (किसान पाठशाला)’ की शुरुआत की है? | |||
(b) पंजाब | |||
(c) उत्तरप्रदेश | |||
(d) मध्यप्रदेश | |||
View Details | |||
2017-12-11 : हाल ही में, यूपी सरकार ने 05 दिसंबर 2017 को ‘द मिलेनियर्स फार्मर्स स्कूल’ यानी की “किसान पाठशाला” का उद्घाटन किया। इस योजना के तहत किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए शिक्षित एवं जागरुक किया जायेगा। इस योजना की शुरुआत विश्व मृदा दिवस पर की गयी। कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास इस पाठशाला के जरिए पहले चरण में मिट्टी के गिरते स्वास्थ्य को सुधारने के साथ सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं व सुविधाओं के बारे में 10 लाख किसानों को जागरूक किया जाएगा। |