2017-12-11 : हाल ही में, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने लोगों को बैंक खातों में होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं के प्रति सचेत करने हेतु एसएमएस अभियान तथा मिस्ड कॉल हेल्पलाइन की शुरआत की है। केंद्रीय बैंक द्वारा लोगों को भेजे जा रहे एसएमएस में कहा गया है की बड़ी मात्रा में धनराशि मिलने के नाम पर किसी तरह का भुगतान नहीं करें। आरबीआई या इसके गवर्नर या सरकार कभी भी इस तरह का ई-मेल, संदेश या कॉल नहीं करती है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने विस्तृत जनकारी और मदद के लिए मिस्डकॉल हेल्पलाइन 8691960000 की भी शुरआत की है। |