Q.11 : इनमे से किस खिलाड़ी को वर्ष 2015 के BCCI क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए चुना गया है? | |||
(b) विराट कोहली | |||
(c) शिखर धवन | |||
(d) अजिंक्य रहाणे | |||
View Details | |||
2015-12-31 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को साल 2014-15 में भारतीय टीम को दिए गए उनके योगदान के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित करेगी। पांच जनवरी को होने वाले बीसीसीआई के वार्षिक सम्मान समारोह में कोहली को पॉली उमरीगर अवॉर्ड और पांच लाख रुपये का चेक दिया जाएगा। हमारे पाठको को बता दे की यह दूसरा मौका है जब कोहली को यह खिताब मिल रहा है। इससे पहले साल 2011-12 में भी कोहली को इस अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। |